IPL 2021 PBKS vs KKR: KL Rahul will lock horns with Eoin Morgan at Dubai | वनइंडिया हिंदी

2021-10-01 318

IPL-2021 is now nearing its conclusion, now a week is left in the second half but right now there is a fierce battle between the teams for a place in the last four, Kolkata Knight Riders and Punjab on Friday 1 October The 45th match of the season is to be played at the Dubai International Cricket Stadium between the Kings, both teams are in the race for the playoffs, and will win to advance to make their place in the last four, Punjab have won 4 out of 11 so far. While KKR have won 5 matches in the same number of matches, a defeat will take a toll on the team's chances of reaching the playoffs.

आईपीएल-2021 अब अपने समापन की ओर है, अब दूसरे हाफ में एक हफ्ते का वक्त बचा हुआ है लेकिन अभी अंतिम चार में जगह बनाने के लिए टीमों के बीच जोरदार जंग देखने को मिल रही है, शुक्रवार 1 अक्टूबर को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सीजन का 45वां मैच खेला जाना है, दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं, और जीत हासिल कर अपनी जगह अंतिम चार में बनाने के लिए आगे बढ़ाएगी, पंजाब ने अब तक 11 में से 4 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि केकेआर इतने ही मुकाबलों में 5 जीत चुका है, हार से टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगेगा।

#IPL2021 #PBKSvsKKR #MatchPreview